श्री हनुमान जयंती के इस पावन और मंगलकारी अवसर पर हरिधाम के संतों और भक्तों की ओर से सभी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ । हनुमान जी जैसा दासत्व, स्वधर्म और प्रभुनिष्ठा हमारे जीवन में भी प्रगट हों ऐसी अभ्यर्थना!
कर अहंकार,प्रपंच,स्वार्थ दमन, फिर रामराज सा करें नव सृजन। संप,सुह्र्दभाव,एकता फैलाएं, आओ मिलकर दीप जलाएं ।। हरिधाम के सभी संतगणों ने श्री नरेंद्र मोदीजी के आवाहन को स्वीकार कर प्रभुभक्ति,राष्ट्रभक्ति एवं विश्वशांति हेतु दीप प्रज्वलन किया।