स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ। उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पच्छम विश्व में लहराता तिरंगा परचम। धर्मधजा जहां लहराती हरदम पुकारता हर कोई वन्दे मातरम्। ऐसा है अखंड भारत श्रेष्ठ भारत आत्मीयता से जुड़ा धर्मशील भारत। सभी का एक सूर और एक ही गान मेरा भारत महान।
संकल्पपूर्ति का अद्वितीय अवसर| भारत के प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन के अद्भुत अकल्पनीय आनंद-उत्सव पर हरिधाम मंदिर में प्रार्थना, नामजप, आरती एवम् मंत्रपुष्पांजलि से भक्ति-अर्घ्य अर्पण का नम्र प्रयास।