श्रीहरी आश्रम, हरिधाम, सोखड़ा के परमाध्यक्ष प्रगट गुरुहरि परम पूज्य हरिप्रसाद स्वामीजी महाराज की ओर से परम पूज्य प्रेमस्वरुपस्वामीजी (पूज्य कोठारी स्वामीजी) ने कोरोना वायरस को परास्त करने हेतु टीकाकरण और अन्य सुरक्षा के आवश्यक विषयों का पालन करने का अनुरोध किया |
कर अहंकार,प्रपंच,स्वार्थ दमन, फिर रामराज सा करें नव सृजन। संप,सुह्र्दभाव,एकता फैलाएं, आओ मिलकर दीप जलाएं ।। हरिधाम के सभी संतगणों ने श्री नरेंद्र मोदीजी के आवाहन को स्वीकार कर प्रभुभक्ति,राष्ट्रभक्ति एवं विश्वशांति हेतु दीप प्रज्वलन किया।